दूसरो का ख़याल रखना यह दिखाता है की हम
उनकी परवाह करते है
BHASKAR YOUNG GENERATION
एक दिन एक दस साल का बच्चा एक आइसक्रीम की दुकान पर गया और टेबल पर बैठ कर एक महिला वेटर से पूछा, एक कोन आइसक्रीम कितने की है ? उसने कहा ₹75 की है । बच्चा हाथ में पकड़े सिक्कों को गिनने लगा , फिर उसने पूछा छोटी वाली आइसक्रीम कितने की है ? बेटर ने बेसब्री से कहा ₹65 की । लड़का बोला, मुझे छोटा कप ही देदो । लड़का अपना आइसक्रीम खाया पैसा दिया और चला गया । जब बेटर खाली प्लेट उठाने के लिए आए तो उसने जो कुछ देखा वह बात उसके मन को छू गई, वहां ₹10 टिप के रखे हुए थे । उस छोटे बच्चे ने उस बेटर का ख्याल किया । उसने संवेदनशीलता दिखाई थी उसने खुद से पहले दूसरों के बारे में सोचा।।।
अगर हम सब एक दूसरे के लिए उस छोटे बच्चों के तरह सोचें तो यह दुनिया कितनी हसीन हो जाएगी।।।
डिअर फ्रेंड्स दूसरों को ख्याल करें और नम्रता व शिष्टाचार दिखाएं।
नोट :- यदि यह कोटेशन आपको अच्छा लगा तो आप अपने चाहने वालों और दोस्तों को बताएं और
मुझे यहाँ कॉमेंट करें
रवि भास्कर सिंह
धन्यवाद

No comments:
Post a Comment